• Diabetes Education & Research Center, Asuran (Medical College Road), Gorakhpur
  • Mon - Sat 8.00 - 18.00. Sunday CLOSED

परिचय

डॉ आलोक कुमार गुप्ता

- एक संक्षिप्त परिचय

भारतवर्ष के पूर्वी उत्तर - प्रदेश के एक नगर गोरखपुर में एक मध्यमवर्गीय परिवार में सन् 1957 में जन्म। बी0 आर0 डी0 मेडिकल कालेज गोरखपुर से 1980 में एम0बी0बी0एस0 की शिक्षा। एम0बी0बी0एस0 में ‘चांसलर गोल्ड मेडल’ के अतिरिक्त, मेडिसिन, सर्जरी एवं कम्यूनिटी मेडिसिन में स्वर्ण पदक प्रदान। इसी संस्था में 1983 में मेडिसिन में स्नातकोत्तर (एम0डी0) की डिग्री प्राप्त की। तत्पश्चात गोरखपुर में ही निजी क्लीनिक का संचालन। सामान्य चिकित्सा के अतिरिक्त मधुमेह पर विशेष सामाजिक जागरूकता कार्य। चिकित्सा के क्षेत्र में विभिन्न संगठनो में विशेष पदो पर कार्य करने का अनुभव, जैसे सचिव आइ0एम0ए0 गोरखपुर शाखा, वैज्ञानिक सचिव - जी0 पी0 एसोसियेसन गोरखपुर, सचिव - एसोसियेसन ऑफ़ फिजिशियन गोरखपुर, सचिव - उ0 प्र0 डायाबिटीज एसोसियेसन गोरखपुर शाखा। चिकित्सीय क्षेत्र के अतिरिक्त अन्य सामाजिक संगठनो से जुडाव जैसे फ्रीमेंसनरी, अपना घर, विकास स्कूल, बाल समप्रेक्षण गृह। जीवन के विभिन्न पहलुओ विशेषकर आध्यात्मिक को जानने की अभिरूचि। विभिन्न विषयों पर पुस्तक पढ़ने, गोल्फ, योग, एवं नियमित सैर की अभिरूचि। समय - समय पर विभिन्न अखबारो एवं पत्रिकाओं में लेखन।

वैधानिक चेतावनी

यह वेबसाइट मधुमेह रोगियों एवं जनसाधारण को इस रोग एवं इसके विभिन्न पहलुओं के प्रति जागरुक करने के लिये है। यह चिकित्सक का विकल्प नहीं है। अपनी चिकित्सा के लिये सदैव अपने चिकित्सक से सम्पर्क बना कर रखें।